CHATRA: महापर्व रामनवमी की तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहा है। सरकारी निर्देशों का अनुपालन कराते हुए शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह कमर कस चुकी है। रामनवमी के दौरान शोभायात्रा व राम भक्तों के स्वागत को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। इस निमित एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली व पुलिस की टीम झांकी और जुलूस निकलने वाले निर्धारित पथों पर स्थित घरों की निगरानी में जुट गई है। ड्रोन से शहर के मुख्य चौक-चौराहे के आसपास स्थित घरों और सभी संभावित स्थलों की निगहबानी की जा रही है। इतना ही नहीं ड्रोन द्वारा चिन्हित घरों के छतों का भौतिक सत्यापन कर एसडीपीओ और थाना प्रभारी गृह स्वामियों को अपने घरों के छतों से ईट, पत्थर व अन्य आपत्तिजनक सामान हटाने के निर्देश भी दे रहे हैं। जिससे जुलूस और शोभा यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
आम लोगों से भी सहयोग अपेक्षित
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि रामनवमी शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर चतरा पुलिस पूरी तरह कृत संकल्पित है। सरकारी निर्देशों के अनुरूप पर्व संपन्न कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन को आम लोगों से भी सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना भी शुरू हो रहा है। ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर पर्व संपन्न कराना हम सबों की जिम्मेवारी है। उन्होंने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों और अखाड़ा प्रमुखों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों से भी शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने के संकल्पों को दोहराने की अपील की है।