झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक बुधवारा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें कुल 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मनरेगा मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया गया है। मनरेगा कर्मी की काम के दौरान दुर्घटना से मौत पर ₹75000 की जगह ₹200000 तक मुआवजा दिया जायेगा. मानसिक रूप से विकलांग होने पर 37500 की जगह ₹75000 और सामान मृत्यु होने पर 30000 की जगह ₹100000 तक का मुआवजा दिया जायेगा। इसके अलावा मनरेगा से ढोभा में डूब कर मौत मुआवजा 50000 के बजाय ₹100000 तक दिया जायेगा। कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आवासों की और साज-सज्जा, उपकार के लिए डेढ़ लाख के बजाय ₹300000 तक दिये जायेंगे. मेंटेनेंस खर्च ₹20000 दिया जायेगा. सचिवों, अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव को आवासीय कार्यालय की सुविधा मिलेगी।
डोभा में डूबकर मरने वाले लोगों के आश्रितों को ₹1 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा मनरेगा से ढोभा में डूब कर मौत मुआवजा 50000 के बजाय ₹100000 तक दिया जायेगा।
समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड के कर्मियों को मिलेगा सातवां वेतनमान
ई गवर्नेंस सर्विस के लिए 37 करोड़ की मंजूरी
कोरोना के दूसरे लहर के तहत रिम्स में हुए व्यय को घटनोतर स्वीकृति
एक पहल को प्रचार के लिए राशि को मिली मंजूरी
इंसीडेक्स पोर्टल को मिला कृषि उपज समेत अन्य कार्य का जिम्मा
सुरंगी जलाशय के लिए 44 करोड़ की मंजूरी
रामगढ़ के नेमरा में मोबाइल टावर के लिए बीएसएनएल को मिला कार्य
झारखंड भवन के कर्मियों को विशेष दिल्ली भत्ता मिलेगा
उत्पाद अधिनियम में नई धाराओं को मिली मंजूरी
कोर्ट फीस दर में संसोधन को मंजूरी
शीतकालीन सत्र को घटनोतर मंजूरी
मॉनसून सत्र के सत्रावसान को घटनोतर स्वीकृति
दुमका के हरलाटांड़ में 3 एकड़ भूमि पूर्वी रेलवे को दिया गया
बाबू दिनेश सिंह विश्विद्यालय विधेयक को मंजूरी
पूरन महतो के आश्रित को नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी
नगरपालिका संसोधन विधेयक को मंजूरी
मेयर के पद को रिजर्व करने को लेकर जो समस्या आ रही थी उस का निदान होगा ।
नगरपालिका अधिनियम संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।