[Team Insider] कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर कोराेना धीरे धीरे अपने पाव पसार रहा है। बात करे हम झारखंड की तो पिछले 24 घंटे में 344 नए मरीज करोना से संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी रांची में बुधवार को सर्वाधिक 118 नए संक्रमित मिले हैं। जिनमें जिले के 11 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कोरोना से एक 60 वर्षीय महिला की मौत की सूचना मिली है।
ओमिक्रोन मरीज की अभी तक नहीं हुई है पुष्टि
बता दें कि झारखंड के लिए फिलहाल राहत की बात है ,अभी तक ओमिक्रोन के होने की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य सरकार द्वारा अक्टूबर-नवंबर माह के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग की लिए भुवनेश्वर भेजे गए थे। वही इस रिपोर्ट में अभी तक एक भी ओमिक्रॉन मरीज नहीं मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी जिलों को गाइडलाइन जारी की है। जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया है । बाहर से आने वाले सभी एंट्री पॉइंट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट हर हाल में कराने का भी निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण के मामले रांची के साथ-साथ धनबाद और कोडरमा में तेजी से बढ़ रहे हैं।
वहीं तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है, कि कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करें और सावधानी बरतें बिना मास्क के बाहर नहीं जाए।