[Team Insider] चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में सोमवार को राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत 38 अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी। डोरंडा कोषागार के 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के आरसी 47ए/96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशी चारा घोटाले के अभियुक्तों की सजा पर फैसला करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे न्यायाधीश
इस दौरान बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार और रिम्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायाधीश एसके शशि जुड़ेंगे। इसको लेकर कोर्ट ने जेल प्रशासन को पत्र भेजा है। इस मामले में 38 अभियुक्तों में दो अभियुक्त लालू प्रसाद और डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद रिम्स में भर्ती हैं। जबकि 36 अभियुक्त बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में है। लालू प्रसाद और डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था रिम्स में ही की गई है। जबकि 36 अभियुक्त की पेशी होटवार जेल से होगी। 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष न्यायाधीश की अदालत ने फैसला सुनाया था।
बीपी और शुगर लेवल है सामान्य
वही चारा घोटाले के 25 साल पुराने सबसे बड़े मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य की जांच लगातार की जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार उनका शुगर और बीपी सामान्य है। हालांकि सजा सुनाए जाने से पहले भी उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके साथ-साथ उनके हार्ट की जांच भी की जाएगी। मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ विद्यापति ने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार को इको और ईसीजी की दोबारा जांच करने की सलाह दी है।