चतरा की एसिड अटैक पीड़िता काजल को बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स दोपहर 12.30 बजे भेजा गय़ा। बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड बनी। जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सुबह 10:00 बजे रिम्स पहुंचे और मेडिकल बोर्ड के साथ बैठक कर एम्स भेजे जाने की तैयारी पर चर्चा की। सिविल सर्जन ने बताया कि पीड़िता को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रिम्स से एयरपोर्ट ले जाए जाएगा। वहीं एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स स्थित ट्रामा सेंटर के बर्न यूनिट में भर्ती कराया जाएगा। बीते बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स के बर्न वार्ड का दौरा किया था, परिजनों को सरकारी खर्च पर इलाज का आश्वासन दिया था।
पीड़िता से मिले पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी
पूर्व सीएम और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी रिम्स में चतरा की एसिड अटैक पीड़िता से मिले. उन्होंने बताया कि इस हमले में गंभीर रूप से घायल बच्ची आज ज़िंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. विलंब से ही सही राज्य सरकार ने पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की बात कही है, इसे यथाशीघ्र पूरा किया जाए, ताकि बच्ची जल्द से जल्द ठीक हो सके।
लाख रूपये की सहायता राशि सौंपी गई
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देश पर पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये के आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गई। उपायुक्त अबु इमरान ने झारखंड पीड़ित सहायता योजना के तहत पीड़िता के इलाज के लिए सहायता राशि भेजा। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह व नजारत उपसमाहर्ता सलमान खिजरी ने रिम्स जाकर परिजनों को योजना राशि का चेक सौंपा।