[Team insider] राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी लिस्ट में झारखंड से बीजेपी ने आदित्य साहू को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट रविवार को जारी कर दी। बीजेपी ने 9 राज्यों से 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
सत्ता पक्ष के प्रत्याशी पर सस्पेंस जारी
झारखंड में खाली हो रहे दो सीट को लेकर 10 जून को चुनाव होना है इसको लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। राज्यसभा चुनाव के लिए सत्ता पक्ष के प्रत्याशी पर सस्पेंस बना हुआ है। सत्तारूढ़ गठबंधन अभी तक इस फैसले पर नहीं पहुंच पाया है कि प्रत्याशी झामुमो से होगा या कांग्रेस से। उधर, दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची वापस लौट चुके हैं।
बीजेपी की जीत की राह थोड़ी मुश्किल
राज्य में भाजपा के विधायकों की संख्या बाबूलाल मरांडी के शामिल होने के बाद 26 है, जबकि चुनाव की जीत के लिए 28 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. हालांकि बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद 27 में भी कुछ हद तक जीत की गुंजाइश बनी रहेगी. जाहिर है आजसू के दो विधायकों के समर्थन के बिना बीजेपी की जीत की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है.