कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया है। झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज किया है। इसमें अमित अग्रवाल के साथ साथ कोलकाता पुलिस के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। अमित अग्रवाल और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों पर अपराधिक साजिश रचने और झूठी शिकायत दर्ज कराने का आऱोप है। साथ ही अमित अग्रवाल पर झारखंड के करीब 1000 करोड़ रूपये के अवैध खनन से जुडे़ मामले को दबाने के लिए अन्य लोगों को घूस देने का आरोप है।
इसे भी पढ़ें: Jmashedpur: दिनदहाडे मारपीट कर युवक को मारी गोली
अग्रवाल के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
ED के द्वारा हुई कार्रवाई के बाद कानून से जुडे़ लोगों और जांच एजेंसी के अधिकारीयों को कानूनी पचड़े में फंसाने के लिए साजिश रचने का आरोप भी अमित अग्रवाल पर है। इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने अमित अग्रवाल के रांची-कोलकाता के कई ठिकानों पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिया था। आरोप यह भी है कि मार्च 2022 में अमित अग्रवाल ने रांची के तत्कालीन डीसी के जरिए अधिवक्ता राजीव कुमार पर जनहित याचिकाओं को दबाने का प्रयास किया था। अमित द्वारा कोलकाता में 31 जुलाई 2022 को राजीव शर्मा पर याचिकाओं को मैनेज करने के नाम पर 10 करोड़ रु। मांगने का मामला दर्ज कराया और अमित ने अधिवक्ता राजीव को कोलकाता बुलाया था और 50 लाख रुपए देकर उन्हें पकड़वा दिया था। अग्रवाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद सीबीआई ने यह बड़ा कदम उठाया है।