राजधानी रांची के हेहल अंचल कार्यालय में चोरी की चार घटनाएं घट चुकी है। ताजा घटना में चोरों ने कंप्यूटर, सीपीयू, यूपीएस, बैटरी, समेत कई दस्तावेजों की चोरी कर ली। सभी सरकारी दफ्तरों की तरह यहां भी मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। लेकिन चोरों ने सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गये। हेहल अंचल के सीओ ने बताया कि सभी चार बार हुए चोरी के वारदात की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है। चोरी की वारदात के बाद हेहल अंचल का सब काम ठप्प पड़ गया। यहां के सीआई और कर्मचारी कार्यालय के बाहर बैनर के साथ धरने पर बैठ गये। उनका कहना था कि चार चोरियों के बाद भी सुरक्षा का कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है।
चोरी के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण
हेहल अंचल में चोरी की घटना के बाद रांची के सांसद संजय सेठ ने जायजा लिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हेहल अंचल कार्यालय में लगातार 2 दिन चोरी हुई। बीते एक साल में यहां 4 बार चोरी हो चुकी है। इतनी चोरी के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। ना सिर्फ अंचल कार्यालय बल्कि यह पूरा क्षेत्र असुरक्षित है। झारखंड पुलिस जल्द संज्ञान ले, यहां की सुरक्षा सुनिश्चित करे।