[Team insider] चारा घोटाले मामले से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए के बाद RIMS में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव से बिना रोक टोक मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है, जिसके बाद तस्वीर वायरल होने लगी। खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने अब कड़ा रुख अख्तियार किया है। उनके मिलने वालों को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अब सिर्फ शनिवार को लालू यादव की सहमति से ही उनसे मिलने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि सजा पर फैसला 21 तरीख को आएगा।
शनिवार को सिर्फ 3 लोगों को मिलने की अनुमति
उन्होंने बताया कि अब सिर्फ 3 लोगों को ही लालू यादव की सहमति से केवल शनिवार को उनसे मुलाकात करने की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले लालू प्रसाद से लोगों के बेरोकटोक मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जेल प्रशासन और RIMS की भारी किरकिरी हुई थी।
सीबीआई के बाद ईडी का शिकंजा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। ईडी ने सीबीआइ के चारा घोटाले से संबंधित दो कांडों को टेक ओवर करते हुए मनी लौंड्रिंग एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। इन कांडों में देवघर कोषागार से 3.76 करोड़ रुपये की अवैध निकासी तथा दुमका कोषागार से 34.91 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मामला शामिल है।
राजद झारखंड के बैठक में सम्मिलित होंगें नेता
वहीं राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव के द्वारा रविवार को बैठक बुलाई गई। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता हिस्सा लेंगे। इस बैठक में झारखंड के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद , वर्तमान के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावे पूर्व केंद्रीय मंत्री झारखंड के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, माननीय भोला यादव शामिल होंगे। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अनीता यादव ने बताया कि सड़क मार्ग से अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक भी झारखंड में आएंगे।