[Team insider] आजसू पार्टी ओडिशा पंचायत चुनाव(Panchayat election) की तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर वृहत्तर झारखण्ड क्षेत्र के चार जिलों मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़ और जाजपुर के प्रमुख नेताओं के साथ आजसू (Ajsu) पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने दूरभाष से बातचीत की। आजसू पार्टी ओडिशा के सभी जिलों में अपने प्रत्याशी उतारेगी तथा एकजुट होकर मजबूती के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी।
नॉमिनेशन 17 जनवरी से हो रहा है शुरु
ज्ञात हो कि ओडिशा में दलीय आधार पर होने वाले पंचायत चुनाव का नॉमिनेशन 17 जनवरी से प्रारंभ हो रहा। आजसू पार्टी अपने मुद्दों पर ओडिशा पंचायत चुनाव चुनाव में जाएगी और उन मुद्दों को लेकर जनता को गोलबंद करेगी। आज सीमाओं के जरिए लोगों को झारखण्ड और ओडिशा के बीच में बांट दिया गया है लेकिन इन क्षेत्रों की संस्कृति, वेश-भूषा और भाषा एक है। इस क्षेत्र की सभ्यता और संस्कृति को ओडिशा में उचित स्थान नहीं दिया गया। उनकी अस्मिता एवं पहचान के साथ खिलवाड़ हुआ।
बड़ी संख्या में है पिछड़ों की आबादी
मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़ और जाजपुर जिला में पिछड़ों की आबादी भी बहुत बड़ी है, लेकिन उनकी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पश्चिम बंगाल में होने वाले नगर निकाई चुनाव में भी अजसू पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी।