निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इस धरना कार्यक्रम का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन महतो व संचालन लखन ख्वास ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछड़ा समाज पर कुठाराघात करने का काम किया है। सरकार उनके अधिकारों को छीनने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछड़ा समाज को सरकार ने पंचायत चुनाव में उसके हक से वंचित किया था और अब निकाय चुनाव भी बिना ओबीसी आरक्षण के कराया जा रहा है। आजसू पार्टी सरकार को चेतावनी देती है कि पिछड़ा समाज पर आघात ना करें। निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किया जाये, नहीं तो पार्टी पूरे प्रदेश में जोरदार आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने की पोल सरकार ने खुद ही खोल रखा है।