विधानसभा सत्र के चौथे दिन नियोजन नीति को लेकर के अनूप सिंह ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर हमारे सरकार ने लागू करने का काम किया और हम लोग को डर था कि साजिश करने की काम विपक्ष करेगी। इसीलिए हम लोगों ने चतुर्थ कर्मचारी बहाली में हम लोगों ने 9 सेशन का जिक्र किया है। वो इसलिए किया है, कि क्योंकि ऐसी कोई भी सजस के तहत को हटा ना पाए और निश्चित तौर पर जो केस करता है। वह देख लीजिए वह बिहार और यूपी के हैं। यहां के वोटर नहीं है उनके बीजेपी के प्राइमरी मेंबर रमेश हांसदा है तो यह कहीं ना कहीं बीजेपी इससे साजिश करने का काम कर रही है।
अंबा प्रसाद ने कहा छात्रों के हित में जो होगा वह करेंगे
मूलवासी अजुवास झारखंड के नागरिक होना चाहिए और 10th पास किया होना चाहिए। अगर वह ट्रेन से झारखंड करते निश्चित तौर पर यहां के वोटर होंगे उनको हमने जवाब देने की बात कही थी। अंबा प्रसाद ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर साफ कहा है कि छात्रों के हित में जो होगा वह करेंगे इसे लेकर हमने कई छात्रों को भी सीएम से मिलवाया है। जिनका रिजल्ट प्रकाशित होने वाला है। वहीं सरकार इसे लेकर चिंतित भी है।