रोशनी के त्योहार दीवाली की तैयारियां राजधानी रांची में शुरू हो चुकी है एक तरफ जहां घरों में साफ-सफाई का काम चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अभी से ही दिवाली की खुमारी शहर में दिखने लगी है। पोस्टर दिवाली की मस्ती साफ तौर पर देखी जा रही है। जब युवा एक साथ मिलकर रंगोली बना रहे हैं तो वही दीपों की रोशनी से घर जगमगआने लगे हैं।
दो साल के बाद कुम्हारों में उम्मीद की किरण
वहीं शहर में रंग बिरंगी लाइट, पटाखे की दुकानें सजने लगी हैं। यही नहीं बाजार में मिट्टी के बने दीये को भी नया रूप रंग देकर बाजार में सजाया गया है। दो साल के बाद कुम्हारों में उम्मीद की किरण जगी है। इसी उम्मीद पर कुम्हारों की चाक भी रफ्तार पकड़ने लगी है। धीरे धीरे बाजार में ऐसी दुकानों की संख्या भी बढ़ने लगी है। बाजार में दीये की हर वैरायटी मौजूद है। 100 रुपये प्रति सैंकड़ा के हिसाब से दीया मिल रहा है। वहीं डिजाइनर की कीमत 10 से 15 रुपये प्रति दीये मिल रहे हैं। शहर के लोगों ने दीवाली को ले अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। लोगों ने अभी से ही मनपसंद सामानों की खरीदारी शुरू कर दी है।
धनतेरस के साथ-साथ लोग लगन की भी करेंगे खरीदारी
हर कोई अपनी मनपसंद खरीदारी के लिए प्लान बना रहा है। कई जगहों पर एडवांस बुकिंग चल रही है। पूरे सेक्टर में सबसे अधिक हिस्सेदारी सर्राफा बाजार का होता है। धनतेरस के साथ लगन होने से बाजार को और मजबूती मिली है। दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस के साथ-साथ लोग लगन की भी खरीदारी करेंगे। इससे बाजार में अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : Bokaro: कुम्हारों के चाक की रफ्तार तेज, मिट्टी के दीयों से रोशन होंगे घर-आंगन, जानिए क्या है दीयों का धार्मिक महत्व
ज्वेलरी का सज गया बाजार
सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर जगह पर लाइटवेट कलेक्शन की पूरी रेंज बाजार में लाया गया है। एंटीक ज्वेलरी देखने में भले ही हेवी लगता है, लेकिन यह भी लाइटवेट में उपलब्ध है। चेन दो ग्राम से, फिंगर रिंग 1.5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम, मंगल सूत्र दो ग्राम से ही शुरू है। साथ ही वेडिंग सीजन को देखते हुए भी कई लाइटवेट कलेक्शन मंगाए गए हैं। वेडिंग सेट की रेंज 50 ग्राम से शुरू है। इनमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र आदि शामिल हैं। डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन पसंद किया जा रहा है। इसमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, नोज पिन, लॉकेट से लेकर कई ज्वेलरी उपलब्ध है। ज्वेलरी 5 हजार रुपये से लेकर 05 लाख रुपये तक के कलेक्शन उपलब्ध है।