[Team Insider]: नए वर्ष के अवसर पर शनिवार को जब सभी पार्कों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। तो वंही कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए एक्वावर्ल्ड (रांची मछली घर) बंद रखा गया है।
अपने सामाजिक दायित्व का किया निर्वाह
दरअसल राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ता दिख रहा है। प्रत्येक दिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में नए वर्ष में पार्क बंद किए जाने का गाइडलाइन फिलहाल सरकार की ओर से नहीं आया है। लेकिन एक्वा वर्ल्ड ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए अपने कैंपस को बंद रखा है।
पार्क बंद करने की बताइ यह वजह
एक्वा वर्ल्ड के निदेशक सत्य प्रकाश चंदेल और अहसन अली का कहना है कि नए वर्ष के जश्न की सारी तैयारी कर ली गयी थी।लेकिन राजधानी रांची में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं।राज्य सरकार और जिला प्रशासन अपना काम कर रही है। लेकिन निजी संस्थानों का भी सामाजिक दायित्व बनता है कि वह इस संक्रमण की रोकथाम में सरकार और प्रशासन की मदद करें। इसलिए यह कदम उठाया गया। प्रबंधन ने लोगों से अपील किया कि वह घरों में ही रहे और नववर्ष का आनंद परिजनों के साथ उठाएं।