[Team insider] झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जहां जारी है। वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायक बाबूलाल मरांडी ने साफ कहा है कि हमारी सरकार आई तो झारखंड में भी बुलडोजर चलेगा। उन्होंने सरकार पर और सरकार के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुलडोजर चलाने की बात कही है। कह सकते हैं कि जिस तरह से सदन की कार्रवाई से पहले लगातार विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है तो वही शब्दों का बाण भी एक दूसरे पर जमकर चल रहा है।
बुलडोजर का मतलब होता है विध्वंसकारी मानसिकता
वहीं बाबूलाल के इस बयान पर बन्ना गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा है कि बुलडोजर का मतलब होता है विध्वंसकारी मानसिकता और ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का ज्यादा उपयोगी है। दिल्ली दरबार के द्वारा जब लोकतंत्र को ही ध्वस्त कर दिया जा रहा है और ईवीएम को हैक कर लिया जा रहा है तो फिर क्या है। ये सही कह रहे हैं वह गलत नहीं है। इन लोगों को कहना चाहिए कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करेंगे। आईपीसी औकर सीआरपीसी को मजबूत करेंगे, लोगों को न्यायालय के द्वारा कनविक्ट कराएंगे। लेकिन आपको यह अधिकार किसने दिया है कि आप लोकतंत्र की व्यवस्थाओं को तार-तार कर करने का। न्यायालय का काम न्यायालय करेगा, सदन का वह सदन करेगा।