रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक घर से एक बम को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इस बम का इस्तेमाल होना था। बम बरामद होने के साथ ही झारखंड जगुआर की BDS टीम भी पहुंची और बम को सुखदेव नगर इलाके स्थित मधुकम मैदान में डिफ्यूज किया गया।
आरोपी पिंटू वर्मा का आपराधिक इतिहास है
पिंटू वर्मा नामक शातिर अपराधी के द्वारा सुखदेव नगर स्थित मधु कम इलाके में अपने घर के बाहर एक बम को रखा था जिसकी जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद कोतवाली डीएसपी और सुखदेव नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की जिसके आधार पर पुलिस को बम की बरामदगी हुई। वहीं आरोपी पिंटू वर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी पिंटू वर्मा का आपराधिक इतिहास है और वह सनी सिंह गिरोह से ताल्लुक रखता है। मामले की जानकारी देते हुए आरोपी ने पुलिस के समक्ष यह बातें स्वीकार की है कि इस बम को उसी ने लाया था।
बता दे कि अपराधी का अपराधिक बैकग्राउंड भी है और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि फिलहाल मामले के अनुसंधान की जा रही है और वही इस ग्रुप में और कौन-कौन से शख्स हैं और उनकी मंशा क्या है इसे भी जाने की कोशिश की जा रही है।