RANCHI: महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा रांची पुलिस को एक मामला भेजा गया था। बिहार की रहने वाली एक मॉडल ने यश मॉडल के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगाया था। वही मॉडल को रांची लाया गया है। जहां मॉडल का सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया। मॉडल का यौन शोषण करने वाला और शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव डालने वाला आरोपी तनवीर खान को पुलिस तलाश कर रही है।
आईपीसी धारा 161 के तहत बयान दर्ज कराया
रांची के गोंदा थाना में पुलिस और मजिस्ट्रेट के समक्ष मॉडल बयान दर्ज कराने पहुंची। जहां कई खुलासे भी हुए। पीड़िता ने बताया कि तनवीर उसपर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था। उसने बताया कि तनवीर ने धोखे से उसके कुछ फोटो और वीडियो बना लिए थे। जिसकी मदद से उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था।
मॉडल मोनिका का कहना है कि तनवीर उसे धर्मांतरण के एवज में अपने बिजनेस में से 50% हिस्सेदारी भी देने का लालच दे रहा था। लेकिन अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाने से उसने साफ मना कर दिया था। उसने बताया कि अब तनवीर से उसकी और उसके परिवार की जान को खतरा है। इस कारण से विवश होकर उसे पुलिस की सहायता लेनी पड़ रही है। मॉडल ने गोंदा थाना में पुलिस के समक्ष आईपीसी की धारा 161 के तहत अपना बयान दर्ज कराया वहीं गुरुवार को कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी।
पहली मुलाकात यश नाम बताया
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे पहली मुलाकात यश नाम बताकर की थी। जब उसका असली नाम तनवीर खान पता चला, तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके बाद से ब्लैकमेल करने और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं इस मामले में युवती ने सीएम को ट्वीट कर गुहार लगाई है। वहीं पुलिस रांची में मामला दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।
क्या है शिकायत में
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि यश मॉडल के मालिक तनवीर खान से उसकी दोस्ती हो गई। पहली मुलाकात में तनवीर ने अपना नाम यश बताया था। मगर, बाद में उसे पता चला कि उसका असली नाम यश नहीं तनवीर है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोस्ती के दौरान होली में नशे की गोलियां खिलाकर उसके कुछ फोटो खींचे थे। इसके बाद से तनवीर उसे ब्लैकमेल करने लगा और मारपीट का सिलसिला भी शुरू हो गया। आरोपी तनवीर उस पर धर्म बदले और शादी का दबाव बनाने लगा। इसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
आरोप को किया खारिज
हालांकि तनवीर इन आरोपों को खारिज कर रहा है। वहीं तनवीर ने अपनी गलती मानी और पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। कोर्ट में दिए एक एफिडेविट में स्वीकार किया कि वह उसे हैरस करता था। मगर, उसका इरादा उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाना नहीं था। वह ऐसा करता था, ताकि दोनों साथ रह सकें। इसके अलावा कबूल किया है कि वह आगे से ऐसा कुछ भी नहीं करेगा। साथ ही कहा कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर रही है। मुझे झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश कर रही है।
तनवीर ने कहा कि इस युवती ने मेरे बिज़नस को नुकसान पहुंचाया। जब मैंने इससे भरपाई की मांग की तो वो मुझे ब्लैकमेल करने पर उतर आई है। आगे अपने बयान में कहा कि इससे पहले इस युवती ने मेरी न्यूड तस्वीर मेरी फैमिली और फ्रेंड्स को भेजा था, लेकिन मैंने इग्नोर कर दिया था।