राजधानी रांची के बिरसा चौक के पास रेलवे प्रशासन द्वारा पिछले कई सालों से अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को घर को खाली कराया गया और बुलडोजर से मकान को तोड़ने का कार्य जारी है। वहीं लोगों ने कहा कि हम लोग प्रशासन से एक-दो दिन का समय मांग रहे थे, लेकिन उन लोगों ने हम लोगों की एक न सुनी और धड़ाधड़ घर की दीवारें तोड़ने लगे। उसी समय वहां की महिलाएं पुलिस के साथ तू-तू मैं-मैं करती भी दिखीं। वहीं स्थानीय लोगों ने जमकर राज सरकार किस विधि व्यवस्था को कोसा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: भाजपा का जनाक्रोश यात्रा, हेमंत सरकार में उग्रवादी सर चढ़कर बोल रहे हैं: रघुवर दास
कड़कड़ाती ठंड में सरकार को कुछ सोचना चाहिए था
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि नोटिस दिया गया था लेकिन इन लोगों ने घर खाली नहीं किया। वहीं उपस्थित रेलवे अधिकारी कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए। बता दें कि रांची के बिरसा चौक में अतिक्रमण कर रह रहे सैकड़ों लोग आज बेघर हो जाएंगे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कड़कड़ाती ठंड में सरकार को हम लोग के बारे में कुछ सोचना चाहिए था। हम लोगों की रात अब सड़क पर ही बीतेगी। वहीं खुशबू (बदला हुआ नाम) का कहना है कि मेरी मां की तबीयत बहुत खराब थी, ऐसी स्थिति में सरकार का घर उजाड़ने का निर्णय उचित नहीं है। हम लोग बहुत गरीब हैं, कहां जाएंगे, कहां रहेंगे? उसने अधिकारी का हाथ पकड़ते हुए कहा कि अगर मेरी मां को कुछ होता है, तो मैं आप पर केस कर दूंगी।