मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक रखी गई। इस बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। सबसे अहम बात यह है कि 27 फरवरी से बजट सत्र शुरु होगा, जो 24 मार्च तक चलेगा इस बजट सत्र में कुल 17 दिन कार्य दिवस होंगे।
आज की बैठक में 203 कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों की 20% मानदेय में वृद्धि की गई. डॉ. अमृत खलखो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की बर्खास्तगी को मिली मंजूरी. 256 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. सूखा राहत योजना के तहत राशि वितरण की स्वीकृति मिली है।
20 मॉडल विद्यालयों को आवासीय विद्यालय बनाने की स्वीकृति दी गई. चिरौंदी स्थित तारामंडल का संचालन ऑर्बिट एनिमेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अगले 3 साल चलाने का जिम्मा दिया गया. पर्यटन विभाग के तहत कॉफी टेबल बुक के लिए आउटलुक कंपनी को दी गई स्वीकृति।
बजट सत्र का कार्यक्रम
विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरु होगा. 3 मार्च को बजट की प्रस्तुति. 24 मार्च को सत्र का समापन होगा. 17 कार्य दिवस होंगे।
मुख्य सूचना आयुक्त के वेतन भत्ते में संशोधन को मिली स्वीकृति।
स्मार्ट सिटी के तहत बकाया राशि एचईसी को देने की मिली स्वीकृति. दो करोड़ बकाया थी राशि।
स्टेट कमांड कंट्रोल रूम बनाने की मिली स्वीकृति.79करोड़ अठहत्तर लाख की मिली स्वीकृति।
पर्यटन स्थलों को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के आधार पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी।