झारखंड में चल रहे सियासी संग्राम के बीच आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की। वहीं लंबी मुलाकात के बाद राजभवन से बाहर निकलते हुए उन्होंने पत्रकारों से बात की। बातचीत में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भी ओबीसी आरक्षण नहीं मिल पाया था और अब सरकार ने नगर निकाय चुनाव की घोषणा की है। नगर निकाय चुनाव में भी ओबीसी आरक्षण नहीं मिल पाएगा। इसे लेकर आजसू के प्रतिनिधिमंडल आज राजभवन आकर राज्यपाल से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें : Saraikela: ड्रग पेडलरों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, ब्रॉउन शुगर बरामद
ईडी के तरफ से बुलावा आता है तो अवश्य जाना चाहिए
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने विशेष सत्र से संबंधित सवाल पर कहा कि अगर विशेष सत्र ओबीसी आरक्षण और स्थानीयता को परिभाषित करने के लिए बुलाया गया है, तो हम इसका समर्थन करेंगे। वही ईडी के चल रही कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं एक संवैधानिक पद पर है। अगर ईडी के तरफ से बुलावा आता है तो उन्हें अवश्य जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर लगता है कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण कार्रवाई हो रही है तो वह आगे सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।