झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की गठित अनुशासन समिति की पहली बैठक मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई। जहां कांग्रेस पार्टी के उन तीन विधायक को लेकर अहम निर्णय लिए गए। जो पिछले दिनों कैश कांड में फंसे हैं। पार्टी विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को जब पश्चिम बंगाल की पुलिस ने हावड़ा में हिरासत में लिया था। तब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उन्हें 7 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया था। लेकिन न्यायिक हिरासत में रहने की वजह से वह अपना जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद अनुशासन समिति को मामला सौंप दिया गया और अब तीनों विधायक बेल पर बाहर निकल चुके हैं।
तीनों विधायकों को अपना जवाब के लिए 7 दिनों का दिया है समय
कोलकाता जेल में बंद खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाडी सोमवार को बेल पर बाहर निकलें। दो दिन पहले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी बेल पर बाहर आ गए थे। वहीं ऐसे में अनुशासन समिति ने निर्णय लेते हुए फिर से उन तीनों विधायकों को अपना जवाब देने के लिए 7 दिनों का समय दिया है। उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ थी अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को इसकी सूचना देनी है कि अनुशासन समिति का गठन हुआ है।