झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के दल बदल के मामले में विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में सुनवाई हुई। दरअसल कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के शिकायत पर न्यायाधिकरण में सुनवाई हुई। बता दें कि तीनों विधायक कोलकाता में कैश के साथ पकड़े गए थे। ये तीनों एक एसयूवी पर सवार होकर पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे. इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोक कर तलाशी की गयी तो भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया। काले रंग की एसयूवी पर झारखंड के जामताड़ा के विधायक का बोर्ड लगा हुआ था। वहीं तीनों विधायकों पर दल बदल की कोशिश का आरोप लगा है।
ऑनलाइन तीनों विधायक और दोनों पक्ष के वकील जुड़े
विधानसभा न्यायाधिकरण में ऑनलाइन तीनों विधायक और दोनों पक्ष के वकील जुड़े। सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष के वकील ने जवाब देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से 8 हफ्ते का समय मांगा है, इनके वकील की दलील है कि तीनों विधायक फिलहाल कोलकाता में हैं, राज्य से बाहर हैं, जवाब दाखिल करने के लिए तीनों का कोलकाता से बाहर झारखंड आना जरूरी है। विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों पक्ष को सुनने का बाद फिलहाल सुनवाई स्थगित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- अगली सुनवाई को लेकर सूचित किया जायेगा।
सदस्यता रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर ऑनलाइन हुई थी सुनवाई
वहीं कांग्रेस के 3 विधायकों इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगड़ी और राजेश कश्यप की सदस्यता रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर स्पीकर की कोर्ट में एक सितंबर को ऑनलाइन सुनवाई हुई थी। सुनवाई में तीनों विधायक अपीयर नहीं हुए थे। वहीं तीनों विधायकों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को मेल के जरिए सूचना दी गई की कोलकाता में उनके पास मोबाइल और लैपटॉप की सुविधा नहीं है इसलिए वह हियरिंग में अपीयर नहीं हो पाएंगे। बेल कंडीशन ग्रांट होने तक उन्हें अपीयरिंग से छूट दी जाए. इस पर वादी आलमगीर आलम के वकील ने कहा कि तीनों विधायक सुनवाई को टालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि विधानसभा की ओर से तीनों विधायकों को सुनवाई के लिए लैपटॉप उपलब्ध कराया जा सकता है।