पश्चिम बंगाल में झारखंड के तीन विधायकों के भारी मात्रा में कैश संग पकड़े जाने के बाद हर दिन नये नये खुलासे सामने आ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन इस बीच नया मोड़ आया है। मामले को लेकर बेरमो विधायक अनूप सिंह ने तीनों विधायकों के साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस के विधायकों को मंत्री पद और दस-दस करोड़ रुपए के पेशकश कर रहे हैं और उन्हें झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस की सरकार गिराने का काम दे रहे हैं। लेकिन इस बीच नया मोड़ आया है।
असम के जल संससाधन मंत्री पीजूश हजारिका ने तस्वीर पोस्ट किया
अब एफआईआर कराने वाले बेरमो विधायक जयमंगल सिंह की तस्वीर असम के जल संससाधन मंत्री पीजूश हजारिका ने पोस्ट किया है। जिसमें जयमंगल सिंह असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ मुलाकात कर रहे हैं। उनके साथ उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सैयद राजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह नजर आ रहे हैं। हालांकि इस मामले पर मीडिया जयमंगल से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
गिरफ्तार तीनों विधायकों से पुलिस की पूछताछ में जो बात निकल कर सामने आ रही है, उससे पता चल रहा है कि असम के दो मोबाइल नंबरों से लगातार विधायक संपर्क में थे। इन्हें असम से करीब 75 बार फोन किया गया था, जिसमें लंबी-चौड़ी बातचीत की जानकारी मिल रही है। फोन पर ही सारी डीलिंग की बात भी सामने आ रही है।