[Team insider] राजधानी रांची के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र अंतरिक्ष की मौत मामले को लेकर सीबीआई की जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। सीबीआई की टीम अरगोड़ा पहुंची जहां अंतरिक्ष की मौत हुई थी और वहां क्राइम सीन री-क्रिएट किया। इसी सड़क पर 25 जुलाई 2016 को अंतरिक्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। इस दौरान हर जांच बिंदु को लेकर उसकी वीडियोग्राफी भी की गयी। सड़क पर जांच के दौरान सीबीआई की टीम ने हर पहलू की जानकारी ली।
संदेहास्पद मौत की जांच कर रही है सीबीआई
बता दें कि डीपीएस स्कूल के छात्र अंतरिक्ष शनिग्रह की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई कर रही है। अंतरिक्ष की मां रूपाली ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच करवाने को लेकर आदेश दिया था। इससे पहले सीआईडी के तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता ने भी अंतरिक्ष शनिग्रह की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा की थी।
25 जुलाई 2016 को डीपीएस के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में 25 जुलाई 2016 को हुई डीपीएस के छात्र अंतरिक्ष शनिग्रहि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में सीबीआई पटना ने इस मामले में मृत अंतरिक्ष के पिता सुभाशीष शानिग्रही, चाचा देबाशीष शानिग्रही, देबाशीष की पत्नी झरना शानिग्रही, अंतरिक्ष के दादा सुजॉय शानिग्रही को आरोपी बनाया है।
मां और पिता के बीच आपसी मतभेद था
अंतरिक्ष की मां और नाना के मुताबिक अंतरिक्ष की मां रूपाली और पिता सुभाशीष के बीच आपसी मतभेद था। दोनों अलग हो गए थे। अंतरिक्ष अपनी मां के साथ रहकर डीपीएस में पढ़ता था। वह इकलौता बेटा था। मां का आरोप था कि अंतरिक्ष पढ़ाई के लिए पिता से खर्च मांगता था, जिससे वे लोग नाराज रहते थे। संपत्ति में हिस्सा न मिले, इसलिए उसकी गाड़ी में धक्का मारकर उसकी हत्या करवा दी गई। तब पुलिस ने अंतरिक्ष की मौत को सड़क हादसा माना था। जबकि, घटना के बाद से ही लगातार मृतक की मां यह आरोप लगा रही है कि एक साजिश के तहत अंतरिक्ष को रास्ते से हटाया गया है।