नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। रांची में स्वर्णरेखा नदी, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब, करमटोली तालाब, कोकर तालाब समेत विभिन्न जलाशयों में सामूहिक छठ पूजा का आयोजन हुआ, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही लोगों ने बड़ी संख्या में घरों व कालोनियों व आपार्टमेंट में कृत्रिम जलाशय तैयार कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ व्रत के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत के पारण का विधान है। चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और व्रत के माध्यम से हर साधक अपने घर-परिवार और विशेष रूप से अपनी संतान की मंगलकामना करता है।
य़े भी पढ़ें : Chatra: मंत्री ने अधिकारियों संग लिया छठ घाटों का जायजा, श्रद्धालुओं के सुविधा का दिया निर्देश
पूरी तरह से भक्तिमय रहा शहर का माहौल
इससे पूर्व कल शाम से ही शहर का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा। जगह-जगह छठ पूजा का आयोजन होने से शहर में चहल पहल रही। छठ मैया के गीतों से लोग भक्ति भाव में डूबे रहे। कल शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अराधना की। आज सुबह के अर्घ्य के साथ ही यह महापर्व संपन्न हो गया। बड़े-छोटे, ऊंच-नीच व अमर-गरीब की भावना से ऊपर उठकर घाट पर श्रद्धालुओं ने एक दूसरे की मदद की। कई जगहों पर डीजे के धुनों पर भक्त थिरकते नजर आए।