एक हज़ार करोड़ से अधिक अवैध खनन घोटाले मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की है। पूछताछ के बाद रात लगभग 9:38 मिनट पर हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय से पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाहर निकले और सीएम आवास के लिए काफिले के साथ रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन उन्हें लेने के लिए ईडी कार्यालय पहुंची थी।
200 की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोपहर 12 बजे से ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उसी समय से लगातार पूछताछ चल रही थी। ईडी ऑफिस के बाहर 200 की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहुंचने के पहले रांची जिला प्रशासन ने ईडी ऑफिस समेत संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लगा दिया था। ताकि विधि व्यवस्था में कोई खलल ना पड़ सके।