रांची ईडी कार्यालय में पिछले 7 घण्टे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ हो रही है। उधर, मुख्यमंत्री आवास में यूपीए के विधायक सीएम हेमंत सोरेन का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सोरेन दिन में 12 बजकर 05 मिनट पर ईडी के कार्यालय पहुंचे थे। इसके बाद से वह अब तक बाहर नहीं निकले है। मुख्यमंत्री ने दिन में अपने घर से खाना मंगवाया था। उन्होंने ईडी कार्यालय में ही लंच किया।
अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया
वहीं ईडी कार्यालय में पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी थी। एक ओर जहां ईडी कार्यालय के अंदर सीआरपीएफ का पहरा है तो वहीं कार्यालय के बाहर जिला बल की तैनाती है। वहीं दिन में करीब साढ़े 10 बजे हिनू चौक और उसके आसपास के करीब दो किलोमीटर के इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी। ईडी कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम आवास में प्रेस को संबोधित किया था। अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया।
य़ह भी पढ़ें : Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इडी ऑफिस पहुंचे, पूछताछ शुरू
कार्यकर्ताओं का हुजूम सीएम आवास के बाहर लगी रही
मुख्यमंत्री के समर्थन में जेएमएम, कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं का हुजूम मोरहाबादी और सीएम आवास के बाहर लगी रही। बताया जा रहा है कि विभिन्न जिलों से 100 से अधिक बसों और सैकड़ों छोटे वाहनों से कार्यकर्ता रांची पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। कहा जा रहा है कि जो मंच सीएम आवास के बाहर बनाया गया है। जब सीएम वापस ईडी कार्यालय से लौटेंगे तो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।