राज्य में उठे सियासी हलचल के बीच आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED के समक्ष पेश होंगे। वह दिन के 11 से 12 बजे की बीच इडी कार्यालय पहुंचेंगे। इससे पहले यूपीए विधायक दल के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री में बैठक करेंगे। उसके बाद मीडिया से मुखातिब होंगे वही मुख्यमंत्री के ईडी कार्यालय में पेशी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी ईडी कार्यालय में जवानों की तैनाती भी कर दी गई है।
यूपीए विधायकों ने कहा हम साथ हैं
वहीं बदली हुई परिस्थिति में यूपीए रणनीति बनाने में जुटा है़। यूपीए विधायकों ने हर फैसले के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अधिकृत किया है। यूपीए विधायकों ने कहा : हम साथ हैं। यूपीए फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में है। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि परिस्थिति के अनुसार किसी भी फैसले के लिए तैयार रहें। बता दें कि पूरे बुधवार बैठकों का दौर चला। पहले मुख्यमंत्री आवास में झामुमो विधायकों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया। इसके बाद यूपीए विधायको की साझा बैठक हुई. सभी विधायकों को रांची में ही रहने को कहा गया है।
कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों को बैठक में नहीं बुलाया गया
यह भी बता दें कि कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया। तीनों कैश कांड में कोलकाता में पकड़े गये थे। हाल ही में जमानत पर छूट कर रांची आये हैं।