दुमका के अंकिता हत्याकांड मामले में सचिव और डीजीपी को राजभवन तलब किया गया है। बता दें कि शाहरुख खान द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया था, जिसके बाद राजधानी रिम्स के बर्न वार्ड में इलाज के लिए लाया गया था। जहां इलाज के दौरा उसकी मौत हो गयी। वहीं सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शव यात्रा निकाला गया, जिसमें हजारों लोग गम और गुस्से के बीच उसे अंतिम विदाई दी। वहीं अब इस मामले में राजनीति भी गरमा गयी है।
लोगों में आक्रोश
बता दें कि इस घटना को लेकर पूरे राज्य के लोगों में आक्रोश है। पूरे दुमका की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दुमका जिला सहित पूरे राज्य में इस घटना को लेकर सरकार की निंदा की जा रही है। साथ ही लोगों में आक्रोश है। रविवार से ही विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। लोग अंकिता को इंसाफ, पीड़ित परिवार को मुआवजा और आरोपी शाहरूख को फांसी की सजा देने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है।
डीएसपी ने शाहरुख को बचाने का किया प्रयास
दुमका जिले में हुए अंकिता हत्याकांड के मामले में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने डीएसपी नूर मुस्तफा ने अभियुक्त शाहरुख को बचाने का किया प्रयास करने का आरोप लगाया है. बाबूलाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अंकिता हत्याकांड में डीएसपी नूर मुस्तफा की कॉम्यूनल भूमिका व अभियुक्त शाहरुख को बचाने के आरोप को लेकर लोग उबल रहे हैं. वह अधिकारी घोर आदिवासी विरोधी हैं, उस इलाके में कोयला,बालू, पत्थर चोरी के सरगनाओं का संरक्षक व हिस्सेदार रहा है. इस सब का खुलासा जल्दी ही करेंगे.