राजधानी रांची के मेन रोड में 10 जून को हुई हिंसा मामले में सीआईडी ने चार्जशीट दायर किया है। चार्जशीट 11 के खिलाफ दायर की गई है वहीं चार्जशीट में 2 मृतकों का भी जिक्र किया गया है। आरोपियों पर साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से बवाल मचाने, संप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने, शहर को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास का करने का आरोप लगा है।
पुलिस अफसरों पर जानलेवा हमला करने के आरोपों की पुष्टि
इसके साथ ही उपद्रव रोकने पहुंची पुलिस अफसरों पर जानलेवा हमला करने के आरोपों की पुष्टि सीआईडी जांच में आई है। मामले में सीआईडी की जांच जारी है, इसका भी जिक्र चार्जशीट में है।
क्या हुआ था
गौरतलब है कि बीजेपी नेता नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान का विरोध करने के लिए 10 जून को जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन और जुलूस की बात कही गई थी। पर जुमे नमाज के बाद भीड़ नारेबाजी करते हुए बेकाबू हो गई और पुलिस के भिड़ गई। इस दौरान बीच बदाव करने आई पुलिस को पर भीड़ ने पथराव किया था। जिसमें कई अअधिकारी घाचल हो गए थे। हिंसा के बाद रांची में 36 घंटे के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया था. इसके बाद जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया था।