[Team insider] झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय और सह प्रभारी उमंग सिंघार का अभिनंदन कार्यक्रम शनिवार को आयोजित की गई थी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा किये गए इस शानदार स्वागत से अभिभूत हूँ। झारखण्ड से मेरा पुराना नाता रहा है। वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में यहां सभी के साथ कार्य करने का अवसर मिला था। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार है बहुत अच्छा काम कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जिलावार बैठक
वहीं रविवार को झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और सहप्रभारी उमंग सिंघार के साथ जिलावार बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रखी गई है। वही इस मैराथन बैठक में कांग्रेस की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने, संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं इस बैठक पूरे राज्य भर से आए प्रतिनिधि भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे चर्चा
अविनाश पांडे ने कहा था कि मेनिफेस्टो में जनता से जो वादे किये गये हैं, उन वादों को पूरा किया जाएगा। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जल्द ही बनाए जाएंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा करेंगे। इसके साथ-साथ कोआर्डिनेशन कमेटी की घोषणा की जाएगी ताकि एक दूसरे के साथ बना रहे। साथ ही राज्य विकास का काम हो सके। कोई नाराज नहीं है, किसी विधायक ने कोई शिकायत नहीं की है। नए प्रभारी को जिम्मेवारी लेती हैं जो कार्य मिले हैं, उसे आगे बढ़ाएंगे और मजबूती के साथ आगे ले जाएंगे।