झारखंड के 3 कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कौंगाडी और राजेश कच्छप की गाड़ी से पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में कैश बरामदगी हुई थी। जिसके बाद झारखंड की राजनीतिक गर्मा गयी है। वहीं अब मामले में कंग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अरगोड़ा थाने पहुंचकर, सरकार को अपदस्थ करने की साजिश का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। तीनों विधायकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया गया। विधायकों के ख़िलाफ़ zero fir दर्ज कर हावड़ा के ग्रामीण एसपी को भेजा गया। एफआईआर में विधायक द्वारा बताया गया कि सभी विधायकों को 10 करोड़ रुपये देने पेशकश की थी तीनों विधायक जांच के बाद सस्पेंड हो सकते हैं।
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ऐसी कोई हरकत करता है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि निश्चित हमने पहले ही कहा था कि सरकार को अपदस्थ करने की षड़यंत्र हो रही थी और षड़यंत्र का पर्दाफाश हुआ है। जो भी लोग इस तरह के चीजों में आएंगे उनको उनको जानकारी लेकर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
षड़यंत्र अब खुलकर समने आ रहा है
बेरमो विधायक अनुप सिंह ने कहा कि षड़यंत्र जो कुछ दिनों हो रहा था, वह अब खुलकर समने आ रहा है। उन चीजों को लेकर एफआईआर किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि विधायक साथियों को बंगाल में डिटेन हुए हैं। वह उनके द्वारा की गई है जो एक्टिविटी से पूर्व में भी की गई थी। वह रिपीट हो रही है।