[Team Insider] झारखंड के बरही में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें रूपेश पांडे नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। बता दें कि इस हत्या के बाद हजारीबाग सहित कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई थी। और अभी भी बरही में धारा 144 लागू है। वही रूपेश पांडे हत्याकांड का मामला अब गरमाते रहा है । यह मामला अब राजनीतिक रंग पकड़ना शुरू कर दिया है। मॉब लिंचिंग के शिकार रुपेश पांडे के परिजन से मिलने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा दिल्ली से झारखंड पहुंचे। जिन्हें रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया।
रांची एयरपोर्ट पर कपिल मिश्रा को पुलिस ने रोका
रांची एयरपोर्ट पर कपिल मिश्रा को पुलिस ने रोक रखा था । जिसके कारण उन्होंने बताया कि रूपेश पांडे की माता से वीडियो कॉल पर अभी बात हुई है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। वही मैंने उनसे कहा कि पूरा देश उनके साथ है।
राकेश सिन्हा ने कपिल मिश्रा पर लगाया आरोप
वहीं इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को लेकर गठबंधन सरकार संवेदनशील है। इस घटना में जितने भी अभियुक्त थे । सभी लोग पुलिस के गिरफ्त में है। हमारी सरकार मातम पर राजनीति नहीं करती । खासकर वैसे लोग जो दंगे के आरोपी हो। वही राकेश सिन्हा ने कपिल मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही कपिल मिश्रा है । जिस पर दिल्ली में हुए दंगे के आरोप हैं। तो क्या वह झारखंड में दंगा कराने आए हैं। हम ऐसा कदापि नहीं होने देंगे वही। वही उन्होंने कहा हाथरस, उन्नाव और लखीमपुर जाने से किस कानून के तहत कांग्रेस नेताओं को रोका गया। यह बताना चाहिए। इस मामले में प्रशासन काम कर रहे है। सरकार की संवेदना रूपेश पांडे के परिवार के साथ हैं।