[Team Insider] मकर सक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाने वाला पर्व है । आप यू कह सकते हैं कि नए साल का यह पहला पर्व है । राजधानी रांची में मकर सक्रांति के त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला । वही मकर सक्रांति के अवसर पर राजधानी के बाजार सजके तैयार हैं। बाजारों में एक रौनक देखने मिल रही है ।
कपडे की पतंग ने ली एंट्री
वही मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी रांची में इस बार कपड़े की पतंग की एंट्री हुई है। यह पतंग कोई आम पतंग नहीं बल्कि कोरिया से आया हुआ पतंग है। जिसकी खूब डिमांड हो रही है। शहर के दुकानदारो के यहां इस बार आये हुए नए पतंग के खरीदारों की लंबी लाइन लग रही है। हालांकि दुकान में करोना के वजह से पहले की तरह भीड़ नहीं है। लेकिन लोग इस बार लोग खास कर युवा मकर संक्रांति पर इस तरह के पतंग को उड़ा कर यह त्यौहार मनाने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे है । वही बता दे कि कपड़े की पतंग की कीमत 200 रुपये से शुरू है। इस बार बाज़ार में कपडे की पतंग लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है |वही सारे शॉप पर कपडे की पतंग उपलब्ध है । इसके अलावा कागज की पतंगों में मोदी पतंग, सलमान खान पतंग, छोटा भीम पतंग, डोरेमोन पतंग बच्चो को बहुत भा रहा है | वही पतंगो की भी खूब बिक्री हो रही है। वही मांझा में डेढ़ 150 से 300 तक के धागे उपलब्ध हैं।