[Team Insider] रांची के सीआईडी साइबर थाने में दर्ज कांड का गुरुवार को खुलासा किया गया है। साइबर अपराधियों ने 3 लाख 36 हज़ार की ठगी की थी। जिसका खुलासा किया गया है।
योनो एप के नाम पर की गई थी ठगी
दरअसल SBI कस्टमर केयर के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे yono एप्प एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी।ल हुई थी। इसको लेकर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद साइबर अपराधी को गिरिडीह से गिरफ्ताए किया गया है।पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी के पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है।
गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया साइबर अपराधी
सीआईडी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का उद्भेदन किया गया है। सीआईडी एसपी एस कार्तिक ने बताया गया कि पुलिस गिरफ्त में आया साइबर अपराधी डकैती के आरोप में जेल जा चुका है। जेल से निकलने के बाद साइबर अपराध की घटनाओ को अंजाम देने में लिप्त हो पाया गया है।अबतक के अनुसंधान में 15 लाख की ठगी की बात की उजागर हुई है। आरोपी राम किशुन मंडल के पास से चेक बुक, पासबुक, एटीएम, 4 मोबाइल और 2 पेन कार्ड बरामद हुआ है।