आदिवासी रैयती प्लॉट बचाने को लेकर तीनों बेटियों ने अब कमर कस ली है। भू माफियाओं के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर दी है। दीपू टोली(लोअर बाजार) क्षेत्र की रहने वाली पीड़िताओं रजनी पन्ना , नीतू पन्ना और अंशु पन्ना ने रातू रोड स्थित उक्त जमीन पर प्रेस वालों से कहा कि अपनी रैयती जमीन को बचाने को लेकर मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसएसपी, अपर समाहर्ता उपायुक्त और ग्रामीण एसपी को आवेदन दिया है।
फर्जी तरीके से बेशकीमती जमीन को हड़पने की साजिश
उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि डिजिटल रिकॉर्ड रूम से भी खिलवाड़ किया गया है। ऑनलाइन छेड़छाड़ कर गलत तरीके से भू माफिया के नाम से रसीद जारी करने का आरोप लगाया है। पीड़िताओं ने बताया कि भू माफियाओं और अंचल अधिकारियों की सांठगांठ से फर्जी तरीके से बेशकीमती जमीन को हड़पने की साजिश का पर्दाफाश कर ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हिनू रांची के रजिस्टर रिकॉर्ड रूम और एनआईसी अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे कारनामे किए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अधिकारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। ताकि गरीब आदिवासी परिवार को न्याय मिल सके।
हिनू रजिस्ट्रार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
भुक्तभोगियों ने बताया कि बताया कि बहुत जल्द ही हमलोग हिनू रजिस्ट्रार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। रातू थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाता संख्या 20 प्लॉट नंबर 668 रकबा 5.19 एकड़ जमीन है। जिसकी जमाबंदी थियोडोर पन्ना के नाम जमीन पर दखल कब्जा कर हर साल मालगुजारी रसीद कटाते आ रहे हैं। जो रातू अंचल 2 में अंकित है। उक्त जमीन को ग्राम जोजरो निवासी इस्माइल अंसारी जाकिर अंसारी, मो जाहिद पिता मोहम्मद का निवासी कांटा टोली रमजान कॉलोनी के नाम से रजिस्ट्री कर दिया गया जो गलत है।