संविधान दिवस के अवसर पर एटीआई सभागार में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की सामूहिक शपथ ली गई। शपथ कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का पठन भी किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय कर्मियों की उपस्थिति में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया। उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में रणेन्द्र कुमार, निदेशक टीआरआई एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की शपथ
पदाधिकारी/कर्मियों को भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए, दृढ संकल्प होकर संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई गई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव, जानें क्या है पूरा मामला
हर नागरिक के पास समता का अधिकार है, मौलिक अधिकार है
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे देश में महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी देकर हमें स्वाधीन भारत दिया। पूरे संविधान को बनाने में जितने भी लोगों ने अपना दायित्व निभाया है उन्होंने भविष्य को दिमाग में संजोकर रखा होगा कि आगे आने वाले भारत में किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी, इस दृष्टिकोण से हमारा संविधान सभी आदर्शों को पूरा करता है।
आज के दिन भारत के हर नागरिक के पास समता का अधिकार है, मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि संविधान के सभी बिंदुओं का हम सभी को पालन करना चाहिए। सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज संविधान दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे तथा देश, राज्य, जिले, गांव तथा अपने समाज के हित में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे।