[Team Insider] कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन तैयारियों को और बेहतर करने में जुट गयी है। इसी कड़ी में मंगलवार को डीसी छवि रंजन ने सदर अस्पताल का जायजा लिया।जंहा पार्किंग की व्यवस्था पर उन्होंने खासी नाराजगी जताई। उन्होंने जूनियर इंजीनियर को स्पेस वेस्टेज को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया।
पार्किंग की वजह से किसी को ना हो परेशानी
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के मेन गेट से लेकर अस्पताल के अंदर दाखिल होने के बीच जहां-जहां आवश्यक है, वहां लेवलिंग का कार्य जल्द करवाएं। यह सुनिश्चित करें कि मरीजों को आने जाने में बेतरतीब पार्किंग के वजह से किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।डीसी ने सदर अस्पताल के सभी फ्लोर का निरीक्षण किया और कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन को जरूरी निर्देश दिए।
बेड की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर
उन्होंने सिविल सर्जन को अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस फ्लोर में संभावना हो वहां बेड की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत संबंधित वार्ड में शिफ्ट करें। प्रयास करें कि हर समय आईसीयू में पर्याप्त बेड उपलब्ध हो। ताकि गंभीर रूप से संक्रमित मरीज को तुरंत चिकित्सकीय सुविधा मिल सके।
आवश्यकता के अनुसार स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करें
डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया की आवश्यकता अनुसार स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करें। उन्होंने कहा वर्स्ट सिचुएशन के हिसाब से अपनी तैयारी रखें। संक्रमण के किसी भी दौर में मैन पावर की कमी न हो, यह सुनिश्चित करें।साथ ही अस्पताल के सभी फ्लोर में पाइप लाइन की व्यवस्था और ऑक्सीजन सप्लाई का भी निरीक्षण किया गया। इस संबंध में भी उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए।
बेहतर व्यवस्था का होगा प्रयास
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि पिछली बार की तुलना में इस बार व्यवस्था और बेहतर होगी। व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग भी चाहिए।उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के अलावा बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी ओरमांझी और रेसलदार में भी कोविड-19 के इलाज के लिए व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।