RANCHI : राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, अनुशंसा समिति की अध्यक्षता में पीड़ित कल्याण निधि नियम, 2014 के संबंध में अनुशंसा समिति की बैठक हुई। एसएसपी किशोर कौशल, डालसा के राकेश रंजन, हामिद अख्तर काराधीक्षक, केंद्रीय कारा होटवार, जीतेन्द्र नारायण प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी गृह कारा विभाग, रांची उपस्थित हुए। सदस्यों द्वारा पीड़ित कल्याण निधि नियम 2014 के तहत कुल 54 पीड़ित व उनके उत्तराधिकारी को मुआवजा भुगतान का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों द्वारा इस तथ्य पर भी जोर दिया गया कि मुआवजा पीड़ितों या पीड़ित के आश्रितों द्वारा उचित पहचान, सत्यापन और रसीद की पुष्टि के बाद अंतरिम भुगतान के रूप में दिया जाएगा और अंतिम भुगतान का फैसला पीड़ित की रिहाई के बाद किया जाएगा।
[slide-anything id="119439"]