राज्य में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच यूपीए विधायकों का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, धीरज साहू, सांसद गीता कोड़ा, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रिया भट्टाचार्य और विनोद पांडे शामिल थे। वहीं अब पूरे मामले में राजपाल रमेश बैस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि 2 दिनों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा वहीं। राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान स्थिति साफ करने का आग्रह किया, जिसके बाद राज्यपाल की तरफ से आश्वासन दिया गया कि आज की परिस्थितियों में परिस्थितियां सब कुछ 2 दिनों के अंदर क्लियर कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के क्रम में राज्यपाल ने कहा कि अभी वह इस मामले पर कई विधि विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं.
भ्रामक की स्थितियां खत्म हो जाएगी
राजभवन से राजभवन से बाहर निकलने के बाद जेएमएम नेता सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि मीडिया में जो बातें चल रही है, वह राज्यपाल से अवगत करा दिया गया है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस पर राज्यपाल ने जवाब दिया है कि 2 दिनों के अंदर सब कुछ स्पष्ट कर दिया कि जाएगा भ्रामक की स्थितियां खत्म हो जाएगी।