[Team Insider] रांची जिला में कोविड-19 होम आइसोलेटेड मरीज ऐप के माध्यम से 24 घंटे ऑनलाइन चिकित्सकीय सुविधा पा सकेंगे। इतना ही नहीं होम आइसोलेशन किट रिक्वेस्ट और हेल्थ मॉनिटरिंग भी इस ऐप के ज़रिये हो सकेगा। जिला प्रशासन ने पहल करते हुए इस ऐप को लॉन्च किया है। जिसका नाम है “गृहरक्षक”।
QR Code स्कैन कर या लिंक से डाउनलोड करें ‘गृहरक्षक’ ऐप
गृहरक्षक ऐप डाउनलोड करने के लिए QR Code स्कैन करना होगा। इसके अलावा https://grihrakshak.in/login के माध्यम से भी ऐप डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐप मैनुअल के लिए QR Code स्कैन करें
गृहरक्षक ऐप मैनुअल डाउनलोड करने के लिए भी क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। स्कैन करते ही ऐप मैनुअल डाउनलोड हो जाएगा। इसके माध्यम से डॉक्टर्स से ऑनलाइन टेलीकंसल्टेशन,होम आइसोलेशन किट रिक्वेस्ट और हेल्थ मॉनिटरिंग की सुविधाएं कैसे प्राप्त करें।इसकी पूरी जानकारी मिल सकेगी।
होम आइसोलेशन सेल का नंबर भी जारी
होम आइसोलेटेड मरीजों को पूरी सुविधा मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन सेल का नंबर भी जारी किया गया है। यह 7290023170 नंबर है। साथ ही एंबुलेंस सहायता के लिए एंबुलेंस सेल पर भी कॉल किया जा सकता है। जिसका नंबर 0651-2200009 है।