[Team Insider] राजधानी रांची के आईएमए भवन में रविवार को बैठक कर डॉक्टर्स ने लातेहार में डॉ नीलिमा के अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इसको लेकर वूमेंस डॉक्टर्स विंग की अध्यक्षा डॉ भारती कश्यप कहा है कि आईएमए का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्य के डीजीपी से मिलकर जल्द अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग करेगा।
कोरोना की दर कम करने का विरोध
इसके साथ ही रांची आईएमए ने सरकार के द्वारा बिना स्टेकहोल्डर से बात किए हुए एक तरफा RTPCR /RAT जांच कि मूल्यों में की गई बदलाव का विरोध किया है। प्राइवेट लैब संचालकों ने कहा है कि जांच की लागत 400 रुपये से ज्यादा है। ऐसी स्थिति में 300 रुपये में जांच करना संभव नहीं है।इसको लेकर निर्णय लिया गया है कि स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से मिलकर आईएमए के नेतृत्व में संचालक अपनी बातों को रखेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।
शहीद डॉक्टरों को मिले उचित मुआवजा
इसके साथ ही कोविड-19 में काम करते हुए शहीद प्राइवेट और सरकारी डॉक्टरों को उचित मुआवजा दिलाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना योद्धाओं के देहांत के बाद सरकार की तरफ से किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं दी गई है। जिससे चिकित्सा महकमा अपने आप को हतोत्साहित और ठगा हुआ महसूस कर रहा हैं।इसलिए राज्य IMA और रांची IMA ने निर्णय लिया है कि स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर शहीदों के परिजनों को मुआवजा जल्द से जल्द देने की मांग की जाएगी।इससे भविष्य में कभी भी जरूरत पड़ने पर चिकित्सक अपना 100% परसेंट देने से पीछे नहीं हटेंगे।
कौन-कौन रहे शामिल
इस बैठक के मौके पर डॉ प्रदीप कुमार सिंह,डॉ बी पी कश्यप,डॉ आर एस दास,डॉ बिमलेश सिंह,डॉ शंभू प्रसाद सिंह,डॉ राजेश कुमार,डॉ भारती कश्यप,डॉ ब्यूटी बनर्जी,डॉ अजीत कुमार ,डॉ राकेश ठाकुर, डॉक्टर राकेश शरन,पूजा सहाय ,डॉक्टर शिप्रा शरण मौजूद रहे।