[Team Insider] चारा घोटाले के आरोपी राजद सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के मेडिकल टीम ने मंगलवार को जांच की डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ अवैध निकासी मामले में उन्हें 5 साल की सजा हुई है और 60 लाख जुर्माना लगाया गया है। फिलहाल वह रिम्स के पेइंग वार्ड में है।
लालू की कराई गई इकोकार्डियोग्राफी
कई बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा मिलने के बाद परेशानी बढ़ गई है। लालू के अधिवक्ता के अनुसार डेढ़ महीने में बेल मिलने की उम्मीद है। हालांकि तब तक उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत रिम्स की मेडिकल टीम ने उनकी इकोकार्डियोग्राफी करवाई है।इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लालू को कार्डियोलॉजी बिल्डिंग लाया गया। जहां ईसीजी और इको जांच की गई।इसके साथ ही दांत दर्द की शिकायत पर उन्हें रिम्स के डेंटल विभाग ले जाया गया।
लालू के करीबी भोला यादव रहे साथ
कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार ने कहा है कि उनके उम्र के हिसाब से हार्ट का फंक्शन सही है।वहीं इस चेक अप के दौरान उनके सबसे करीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भोला यादव भी साथ रहे। इन सारे चेकअप के दौरान लगभग 1 घंटे तक लालू यादव पेइंग वार्ड से बाहर रहे।