साहेबगंज समेत अन्य जिलों में अवैध खनन से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। अवैध उत्खनन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED ने पंकज मिश्रा से जुड़े मामले की तफ्तीश के दौरान मिले सबूतों और दर्ज बयानों के आधार अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा,प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव समेत कई आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। पुख्ता जानकारी के मुताबिक, करीब सवा पांच हजार पन्नों की चार्जशीट रांची स्थित ED की विशेष कोर्ट में दायर किया गया है।
5000 पन्नो की चार्जशीट
बता दें कि ED झारखंड में पिछले कुछ महीनों से लगातार छापेमारी कर रही है। ED ने कार्रवाई के क्रम में पंकज मिश्रा और दाहू प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को गिरफ्तार किया था। उक्त सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ ED ने चार्जशीट दाखिल की है।
दाहू को आखिरी मौका, 18 जुलाई से है लापता
इधर पंकज मिश्रा के करीबी फरार चल रहे दाहू यादव की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। दाहू यादव 18 जुलाई से लापता है। इसके बाद से ही ईडी ने तीन-तीन समन भेजा, लेकिन वह ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सका। ईडी ने दाहू यादव को आखिरी मौका दिया है अगर इस बार भी वह उपस्थित नहीं होगा तो उसके खिलाफ वारंट और कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।