ईडी के द्वारा लागातार की जा रही कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ईडी ने झारखंड में विभिन्न बैंक खातों में पड़े अवैध खनन से उत्पन्न 11.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। वर्तमान जब्ती के साथ झारखंड में खनन आदि से अवैध रूप से उत्पन्न 36.58 करोड़ रुपये की कुल नकदी और बैंक बैलेंस को जब्त कर लिया गया है। इसकी जानकारी ईडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दे दी है।
अस्पताल में एडमिट हैं पंकज मिश्रा
बता दें कि आज पंकज मिश्रा को ईडी के समझ पेश होना था लेकिन वह नहीं हुए। उन्हें पूछताछ के लिए ईडी (ED) दफ्तर बुलाया गया है। लेकिन समन जारी होते ही पंकज मिश्रा बीमार पड़ गये हैं। उनके पेट में दर्द है। उनका इलाज चल रहा है। वह अस्पताल में एडमिट हैं और जैसे ही उनकी स्वास्थ्य में सुधार होगा उनसे ईडी पूछताछ करेगी।
सहयोगी दाहू यादव से हुई पूछताछ
पंकज मिश्रा के करीबी डाहू यादव से ईडी ने पूछताछ की। वहीं 13 जुलाई को जेवर कारोबारी संजय दीवान से पूछताछ की गई थी। गुरुवार की सुबह से ही दाहू यादव से ईडी पूछताछ कर रही थी। बीते शुक्रवार को ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके करीबियों के करीब 19 ठिकनों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद पत्थर कारोबारी हीरा भगत के आवास से 3 करोड़ कैश भी बरामद हुए थे।