अवैध खनन सहित अन्य मामलों में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से ईडी ने लगभग 7 घंटे पूछताछ की गई। साहिबगंज डीसी सुबह 11:00 बजे रांची स्थित ईडी के जोनल ऑफिस पहुंचे थे। उन्हें ईडी ने समन जारी किया था। ईडी को खनन मामले की जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा ने उन्हें हिरासत में रहने के दौरान 300 फोन किए है। ईडी ऑफिस पहुंचने पर डीसी से सवाल भी किए गए। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं ईडी कार्यालय से निकलने के दौरान भी उनसे बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन वह बचते हुए निकल गए।
23 जनवरी को पेश होने के लिए भेजा था समन
बता दें कि रामनिवास यादव को ईडी ने 23 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था। अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान पाया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा, जो वर्तमान में पुलिस हिरासत में हैं, ने पिछले साल जुलाई-अक्टूबर के दौरान साहिबगंज डीसी को कई फोन और वीडियो कॉल किए थे, जिसके बाद यादव को ईडी समन जारी किया गया था।
इसे भी पढ़ें: टी-20 सीरीज: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच का टिकट मिलेगा कल से, जानिए कितना ढ़ीला करना पड़ेगा जेब
ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था
ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि पुलिस हिरासत में होने के बावजूद, मिश्रा ने राज्य के कई अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं को 300 से अधिक कॉल किए, अधिकारियों ने कहा। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से पहले ही पूछताछ कर चुका है. ईडी राज्य में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था, जबकि बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को क्रमशः 4 अगस्त और 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।