कैश कांड मामले में ईडी के द्वारा इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के लिए दूसरा समन जारी किया है। जिसमे की इरफ़ान अंसारी को 6 फरवरी, राजेश कच्छप को 07 फरवरी, और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 8 फरवरी दिया गया है। इन तारीखों में ईडी के पदाधिकारी तीनों विधायकों से पूछताछ करेंगे।
तीनो विधायकों ने पहले समन के बाद ईडी से मांगा था दो दो सप्ताह का वक्त
बता दें की कोंग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी को 13 जनवरी को पहली बार ईडी कार्यलय में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था पर इरफ़ान अंसारी नहीं पहुंचे थे उनकी जगह उनके वकील ईडी कार्यलय पहुंचे थे और विधायक के तरफ से दो हफ्ते का समय मांगा था। वहीँ कोंग्रेस विधायक राजेश कच्छप को 16 जनलरी को ईडी में पेश होना था मगर वे भी दिए गए समय पर नहीं पेश हुए। राजेश कच्छप के द्वारा भी 2 हफ्ते का समय मांगा गया था। साथ ही कोंग्रेस विधायक नमन विक्सल को 17 जनवरी को ईडी में पेश होना था मगर उन्होंने भी 2 हफ्ते का समय मांगा था। इन्हीं वजहों से ईडी ने तीनों विधायकों के लिए दोबारा समन जारी किया है।
इसे भी पढने: Bokaro: डीसी ने मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विधायकों का कैश कांड से जुड़ा है मामला
कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई 2022 को तीनों विधयाकों को 49 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया था।जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायकों को कोर्ट में जमानत पर रिहा करने के बाद कोलकाता निगम क्षेत्र में ही रहने की शर्त दे दी। जिस कारन तीनों विधायक जमानत मिलने के बाद भी कोलकाता में ही रह रहे थे। इसके बाद अदालत ने तीनों विधायकों को झारखण्ड जाने की अनुमति दे दी थी। बता दें इस कैश कांड अमले में अरगोरा थाना रांची में FIR दर्ज करने वाले विधयक जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह से ईडी ने पहले ही पूछताछ कर चुकी है।