मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खारिज कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ने ईडी को पत्र लिखकर अपील की थी कि उन्हें पूछताछ के लिए 17 नवंबर के बजाये एक दिन पहले यानि 16 नवंबर को ही बुला लिया जाये। हालांकि ईडी ने तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस अपील को खारिज कर दिया। जिसके बाद 17 नवंबर को ही ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें : Khunti: बिरसा मुंडा के जयंती के पर राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
ईडी ने सीएम को जारी किया है दूसरा समन
गौरतलब है कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को एक नवंबर को समन जारी किया था और उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने संदेशवाहक के माध्यम से ईडी कार्यालय को यह सूचना भेज दी थी कि उन्हें तीन हफ्ते का समय दिया जाये। हालांकि उस समय ईडी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था। जिसके बाद ईडी ने दोबारा नौ नवंबर को मुख्यमंत्री को समन जारी कर 17 नवंबर को हाजिर होने के लिए कहा है।