इडी कोर्ट ने कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को 14 अक्टूबर तक रिमांड पर देने का निर्देश दिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें आज जेल भेज दिया गया। कल से इडी रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी। ज्ञात हो कि झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तारी करवाने वाले कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को ईडी ने शुक्रवार की शाम कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था। ईडी की टीम उन्हें आज रांची स्थित विशेष अदालत में प्रस्तुत किया। ईडी ने अमित अग्रवाल को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी के बाद अमित अग्रवाल से पूछताछ भी की गई थी, जिसमें उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था।
ये भी पढ़ें : Dhanbad: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कॉर्पियो में गौ तस्करी का खुलासा, दो गिरफ्तार
नकदी के सिलसिले में अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया था
ईडी ने शुक्रवार को कोलकाता से जनहित याचिका मामले में नकदी के सिलसिले में अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। मौजूदा सरकार से करीबी बताए जाने वाले अमित अग्रवाल का नाम झारखंड में अवैध खनन घोटाले से संबंधित ईडी की अभियोजन शिकायत में आया था। अमित अग्रवाल को साजिश रचने में मदद करने के आरोप में झारखंड के चार पुलिस अधिकारी और बंगाल के दो अधिकारी भी ईडी की जांच के घेरे में हैं।