राजधानी रांची के ठाकुर गांव इलाके में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई गोलीबारी में एक उरवादी मारा गया। मारे गए उग्रवादी की पहचान विशाल साहू के रूप में हुई है। वहीं विशाल साहू दुर्दांत अपराधी के रूप में भी जाना जाता है और वह पीएलएफआई और अमन साहू गिरोह से जुड़ा हुआ था। बता दें कि मृतक उग्रवादी विशाल साहू पर 9 से 10 मामले दर्ज थे। वही गोलीबारी में कुछ उग्रवादियों को भी गोली लगने की सूचना है। पुलिस पर भारी पड़ता देख सभी हथियार और ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुर गांव इलाके में कुछ उग्रवादी जमा होने वाले हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है जिसके बाद कार्रवाई की गई इस कार्यवाही में क्यूआरटी और स्पेशल टीम ने उग्रवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।